भिलाई। आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) में एनुअल फंग्शन में स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के प्रोग्राम के बाद बवाल शुरू हो गया है। यश राठी के हेट स्पीच का वीडियो वायरल होने के बाद आईआईटी प्रबंधन व कार्यक्रम आयोजित करने वाले लेपेट में आ गए हैं। मामला इतना ज्यादा बिगड़ गया कि सोमवार को एनएसयूआई व करणी सेना के कार्यकर्ता आईआईटी भिलाई के गेट पर प्रदर्शन करने लगे। इसकी सूचना मिलने के बाद एएसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा व सीएसपी चिराग जैन दल बल के साथ पहुंचे और मामला शांत कराने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों ही संगंठनों ने पुलिस को अपना अपना ज्ञापन सौंपा।
दरअसल यह पूरा बवाल एक वायरल वीडियो के कारण हुआ। यह वीडियो आईआईटी भिलाई में 9 नवंबर को हुए एनुअल फंक्शन का था। यहां हर साल स्टूडेंट्स कंट्रीब्यूशन कर एनुअल फंक्शन कराते हैं। इस वर्ष मेराज नाम से एनुअल फंक्शन किया जा रहा था। इस कार्यक्रम का आयोजन आईआईटी की काउंसिल ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर नाम की कमेटी द्वारा किया जाता है। कार्यक्रम में समिति ने यश राठी को बुलाया और उसी कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में यश राठी को अश्लील व गंदी बाते करते देखा जा सकता है। इस कार्यक्रम में आईआईटी के प्रोफेसर्स से लेकर गर्ल्स स्टूडेंट्स व पैरेंट्स भी मौजूद थे। अश्लील व गंदी बातें सुनने लायक नहीं थी और प्रोफेसर्स को कान तक बंद करने पड़ गए।
एनएसयूआई व करणी सेना ने किया प्रदर्शन
आईआईटी भिलाई में यश राठी के हेट स्पीच वाले कार्यक्रम की चौतरफा आलोचना हो रही है। इतने प्रतिष्ठित संस्थान में एक ऐसे शख्स का कार्यक्रम कराना जो कि अपनी हेट स्पीच के लिए चर्चित है। यश राठी के इस कार्यक्रम क वीडियो वायरल होने के बाद एनएसयुआई व करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने आईआईटी भिलाई का घेराव कर दिया। यश राठी का कार्यक्रम कराने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर बाद एएसपी सुखनंदन राठौर, अभिषेक झा व सीएसपी चिराग जैन दल बल के साथ पहुंचे और प्रदर्शन को शांत कराने का प्रयास किया। एनएसयूआई व करणी सेना ने कार्रवाई को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित
यश राठी के कार्यक्रम के बाद मचे बवाल ने आईआईटी प्रबंधन के भी कान खड़े कर दिए हैं। इस कार्यक्रम के बाद आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) के डायरेक्टर राजीव प्रकाश का कहना है यश राठी के कार्यक्रम के कारण संस्थान की गरिमा पर सवाल उठ रहे हैं। डायरेक्टर राजीव प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई है। जो भी इसके लिए दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे गेस्ट को बुलाया क्यों गया जो कि हेट स्पीच के मशहूर है इसकी जांच की जाएगी।