रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवती की सड़ी गली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवती की लाश से कपड़े गायब मिले और धर से सिर भी अलग था। कुत्ते के मुंह में शव का अंग देख लोगों की नजर शव पर पड़ी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद युवती की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है। पीएम रिपोर्ट के बाद इसका खुलासा हो पाएगा। मामला राजेन्द्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसारी कलर्स मॉल के पास सन एंड सन बिल्डर कंपनी की अंडर कंस्ट्रक्शन साइट है। शनिवार शाम को यहां से तेज बदबू आने की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसे एक इंसानी खोपड़ी मिली। लोगों से पता चला कि खोपड़ी को कुत्तों ने लाया है। इसके बाद जब पुलिस की टीम अंडर कंट्रक्शन बिल्डिंग के अंदर घुसी तो वहां पर उसे मलबे में दबी सड़ी गली लाश मिली। इसके बाद पुलिस ने फौरन मेडिकल टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया।
कपड़ो के आधार पर शिनाख्ती में जुटी पुलिस
फोरेंसिक टीम ने जांच के बाद युवती की उम्र 25 से 30 साल के बीच बताया है। शव की हालत ऐसी मिली कि पुलिस के सामने शिनाख्ती की चुनौती है। पुलिस की टीम कपड़ो के आधार पर युवती की शिनाख्ती का प्रयास कर रही है। यही नहीं पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी जांच कर रही है ताकि किसी तरह का सुराग मिल सके। इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसी टीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस को उम्मीद है कि मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।