सारंगढ़। छत्तीसगढ़ की स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में राज्योत्सव मनाया जा रहा है। सारंगढ़ में राज्योत्सव की तैयारी के दौरान करंट लगने से सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। सारंगढ़ खेलभांठा में मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगत पटेल गिर गया। इसके उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया है।
बताया जा रहा है कि टेंट में करंट फैला हुआ था। जिसकी चपेट में आने से शिक्षक की मौत हो गई। इस घटना के बाद समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया । कलेक्टर धर्मेश साहू ने अस्पताल जाकर शिक्षक भगतराम पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इस दुखद घटना पर पूर्व में निर्धारित राज्योत्सव कार्यक्रम को सामान्य सादे रूप में पूरा किया जाएगा। कलेक्टर के निर्देश पर सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।