भिलाई। कल्याण पी.जी. कॉलेज, सेक्टर 7 में एक विशेष आयोजन रास गरबा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस आयोजन में कॉलेज के सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ माता की भक्ति में लीन हुई !
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा ने अपने वक्तव्य में इस आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास और सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आयोजन समिति टीम आरंभ और प्रतिभागियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी और नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रेरणा दी। सांस्कृतिक प्रभारी मनीमेखला मैम द्वारा दुर्गा माता की आरती कर के गरबा की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर नागेश्वर यादव ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि रास गरबा का उद्देश्य न केवल छात्रों के बीच सामंजस्य स्थापित करना है, बल्कि अपने धर्म सांस्कृतिक धरोहर को भी सहेजना है। कार्यक्रम का आयोजन कल्याण कॉलेज में किया गया, जिसमें गरबा नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। माता की भक्ति की भावना को प्रमुखता देते हुए कार्यक्रम का समापन माता की आरती के साथ हुआ।