प्रतियोगिता में 37 मेडल के साथ बीएसएफ बनी ओवरऑल चैंपियन, छत्तीसगढ़ ने जीते 6 मैडल
भिलाई। अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर (पावरलिफ्टिंग, योग एवम वेटलिफ्टिंग) का शुक्रवार को रंगारंग समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बातौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सीएम साय ने प्रथम वाहिनी में अधूरे इंडोर स्टेडियम को पूरा करने के लिए एक करोड़ रुपए की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सभी टीमों को पुरस्कार वितरण किया। साथ ही स्मारिका का विमोचन भी किया। प्रतियोगिता में बीएसएफ ओवरऑल चैंपियन बनी। 17 गोल्ड, 11 सिल्वर, 09 ब्रोंज के साथ बीएसएफ ने कुल 37 पदक जीते। द्वितीय राजस्थान पुलिस 12 गोल्ड एवं तृतीय 09 गोल्ड मेडल के साथ उत्तरप्रदेश पुलिस रही। छत्तीसगढ़ पुलिस ने 03 गोल्ड,02 सिल्वर, 01 ब्रोंज कुल 06 मेडल प्राप्त किए।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा ने मिनी इंडिया भिलाई में प्रथम अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स क्लस्टर का आयोजन के बारे में बताकर, शारीरिक स्वास्थ्य को उत्तम बनाने के लिए खेल के योगदान के बारे में बताया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली प्रतिनिधि विनीत शर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं खेलों के दौरान उनके उत्साह और खेलों में बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है, प्रथम अखिल भारतीय पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2024 25 खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराने का अवसर मिला और हम उसमें सफल हुए जिसके लिए आयोजनकर्ताओं खेल अधिकारियों, कोच तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों का हार्दिक बधाई देकर, खेल भावना उसके प्रति समर्पण अनुशासन और मेहनत से प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
खेलों के विकास, संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हरसंभव प्रयास
इस मौके पर सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेलों के विकास तथा उसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। राज्य के खिलाड़ियों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है। श्री साय आज भिलाई में प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में आयोजित प्रथम अखिल भारतीय वेटलिफ्टिंग कलस्टर चैम्पियनशिप 2024-25 के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रथम वाहिनी भिलाई में स्थित इंडोर स्टेडियम के अपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए एक करोड़ रूपए की राशि प्रदान करने की घोषणा भी की।
सीएम साय ने की खेल के प्रति लगाव एवं समर्पण की सराहना
मुख्यमंत्री साय ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के खेल के प्रति लगाव एवं समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस की व्यस्ततम सेवा के बावजूद आप लोग खेल के लिए समय निकाल पाते हैं, यह अत्यंत सराहनीय है। नियमित रूप से खेल खेलने से फिटनेस अच्छी रहती है। उन्होंने कहा कि हमारा देश अनेकता में एकता का देश है, जो कि खेल के माध्यम से चरितार्थ होता है। श्री साय ने वेटलिफ्टिंग खेल हमारे शरीर की असीम संभावनाओं के बारे में हमें बोध कराता है। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेलो के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में खेलों की अधोसंरचना को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। हम अभी बस्तरिया ओलंपिक का आयोजन करने जा रहे हैं।
माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति कायम हो रही है
सीएम साय ने कहा कि वर्षों बाद बस्तर में शांति लौट रही है और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति कायम हो रही है। उन्होंने कहा कि जब शांति स्थापित होती है तो सांस्कृतिक गतिविधियां और खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती है। इसी कड़ी में हम सभी बस्तरिया ओलंपिक को लेकर बेहद उत्साहित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल को बढ़ावा देने के लिए हमने राज्य में छत्तीसगढ़ क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना आरंभ करने का निर्णय लिया है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए हम राज्य में लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान का सेंटर आरंभ करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस सभी खेलों पर है। इसके अंतर्गत एथलेटिक अकादमी, कब्बड्डी एकादमी, तीरंदाजी अकादमी के माध्यम से इन खेलों में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने का कार्य रहे हैं। श्री साय ने कहा कि भिलाई में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर से आए खिलाड़ियों का स्वागत है। उन्होंने बेहतर आयोजन की सराहना की।
छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करें
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करें। सांस्कृतिक कार्यक्रम अबूझमाड़ मलखंब की शानदार प्रस्तुति के हैरततगेज प्रदर्शन देखने को मिले। एवम छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला एवं पुरुष की संयुक्त ” बैग पाइपर म्यूजिक बैंड” के द्वारा प्रस्तुति देखने को मिली जिसमें सिर्फ पुरुष के साथ-साथ पुलिस की महिलाएं भी शामिल थी। कार्यक्रम अंतिम पड़ाव में माननीय मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह भेंट कर सेनानी प्रथम वाहिनी द्वारा आभार ज्ञापन किया गया एवम कार्यक्रम के अंत में फायर शो का आनंद लिया। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, दुर्ग शहर के विधायक गजेन्द्र यादव, अहिवारा के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना सहित राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि चेयरमेन विनीता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, सेनानी प्रथम वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र भिलाई राजेश कुकरेजा सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।