बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। हरेली के दिन रविवार को एक शख्स ने अपनी पत्नी की सिलबट्टे से मारकर हत्या कर दी। पत्नी अपने पति से अलग रहती थी और 12 साल बाद उससे मिलने पहुंची। इस दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और पति ने यह खौफनाक कांड कर दिया। वारदात के बाद आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार यह खौफनाक घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा का है। यहां रहने वाले टीकाराम श्रीवास (50) खेती का काम करता है। 20 साल पहले उसकी शादी ग्राम गतौरा निवासी गिरजाबाई श्रीवास (45) से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद होता था इसके कारण लगभग 12 साल पहले वह पति से अलग बिलासपुर में किराए का मकान लेकर बच्चों के साथ रहने लगी।

रविवार को हरेली त्योहार के दिन पूरे 12 साल बाद वह अपने पति से मिलने ग्राम नरगोड़ा पहुंची थी। दोपहर के समय दोनों के बीच पुरानी बातों को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। गुस्साए पति ने पास में रखे सिलबट्टे से पत्नी से सिर पर वार कर दिया। इसके कारण उसके मुंह से चीख निकल गई और वह जमीन पर गिर पड़ी। महिला की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग घर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पड़ोसियों ने देखा तो आरोपी पति को पकड़कर रखा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
