भिलाई में रहकर पढ़ रहा था आरोपी, शादी का झांसा देकर छात्रा से किया था रेप
भिलाई। रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही दुर्ग पुलिस की गाड़ी बिहार के सिवान जिले में हादसे का शिकार हो गई। तेज रफ्तार वाहन यहां पेड़ से टकराया जिससे उसके एयर बैग खुल गए और सभी की जान बची। इस हादसे में भिलाई नगर थाने के एएसआई राजेश मणि को चोट आई। नजदीकी अस्पताल में इलाज के बाद सभी वापस लौटे। आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रोहन शर्मा पिता बृजेश शर्मा (19 साल) के खिलाफ भिलाई नगर थाने में दुष्कर्म की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज है। रोहन शर्मा दुर्ग में बी फार्मा की पढ़ाई करने आया था। यहां तालपुरी में कहीं कमरा लेकर रहता था। इस दौरान साथ में पढऩे वाली बीफार्मा की छात्रा से प्रेम संबंध हो गया। शादी का झांसा देकर युवक ने छात्रा से संबंध बनाए और लगातार संबंध में रहा, जब गर्भवती हो गई तो वो उसे छोड़कर भाग गया। इसके बाद वह अपने गांव गौरी थाना दरौली, जिला सिवान, बिहार चला गया था और वहीं छिपा हुआ था।
इस मामले में आईजी रामगोपाल गर्ग ने संज्ञान लिया और मामले में आरोपी की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। आईजी के निर्देश पर एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने भिलाई नगर थाने से एक टीम को बिहार भेजा। भिलाई नगर थाने से एएसआई राजेश मणी प्रधान आरक्षक प्रेम सिंह और दो आरक्षक अमित वर्मा व अनिल सिंह के साथ बिहार पहुंचे।उन्होंने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी रोहन शर्मा को सिवान पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।
इसके बाद 17 जुलाई को उसको रिमांड में लेकर इनोवा कार से निकले थे। वो लोग जैसे ही रात करीब सवा 12 बजे बिहार सिवान और आरा के बीच पहुंचे अचानक उनके सामने एक ट्रक आ गया। उन लोगों ने गाड़ी काटी तो मौसम खराब होने से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना इतनी तेज थी कि गाड़ी के एयर बैग खुल गए और सामने बैठे ्रस्ढ्ढ राजेश मणि और ड्राइवर को एयर बैग के झटके से चोट आई। ्रस्ढ्ढ को चोट लगने के बाद उनकी टीम आरोपी ने वहां की पुलिस की मदद ली। इसके बाद पास के अस्पताल में जाकर ्रस्ढ्ढ का इलाज कराया गया। उसके तुरंत बाद वो लोग फिर आरोपी को लेकर दुर्ग के लिए रवाना हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।