गयाना (एजेंसी)। भारत ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। बारिश की बाधा के बीच भारतीय टीम ने चैंपियनों जैसा खेल दिखाया और इंग्लैंड को 68 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। अब भारत 29 जून को दक्षिण आफ्रिका के साथ चैंपियनशिप की जंग लड़ेगा।
गयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइन मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 171 रन बनाए थे। बारिश के कारण खेल एक घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ। बीच में फिर बारिश ने बाधा डाली तब भारत का स्कोर आठ ओवर में दो विकेट पर 65 रन था। कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फार्म बरकरार रखते हुए तेज तर्रार 57 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने आकर्षक शॉट दिखाए ओर अर्धशतक से 3 रन पहले आउट हो गए। सूर्या ने 47 रनों की पारी खेली। बारिश के बाद स्लो हो चुकी पिच पर भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। ग्लैंड की टीम को कप्तान जोस बटलर और फिल सॉल्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने तीन ओवर में 26 रन जोड़ लिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल गेंदबाजी के लिए आए और मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने बटलर (23), बेयरस्टो (0) और मोईन अली (8) को आउट किया। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने फिल सॉल्ट और कुलदीप यादव ने सैम करन (2) को आउट किया। 26/0 से इंग्लैंड का स्कोर नौवें ओवर में 49 पर पांच विकेट हो गया।
इसके बाद हैरी ब्रूक ने जमने की कोशिश की, लेकिन कुलदीप ने उन्हें भी पवेलियन भेजा। ब्रूक ने 19 गेंद में सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। लियम लिविंगस्टोन 11 रन, क्रिस जॉर्डन एक रन, आदिल रशीद दो रन और जोफ्रा आर्चर 21 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए। वहीं, जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिला। अक्षर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
10 साल बाद टी-20 के फाइनल में भारत
भारतीय टीम तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2007 और 2014 में टीम इंडिया ने फाइनल खेला था। दोनों संस्करण में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान रहे थे। अब टीम इंडिया 10 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में पहुंची है। भारतीय टीम एक साल के अंदर लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2023 वनडे विश्व कप में भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी। वहीं, इंग्लैंड को भारत ने लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट में शिकस्त दी है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड को हराया था।