भिलाई। चलती ट्रेन में चढऩे के प्रयास में फिसल कर पटरियों के बीच आने वाले यात्री को आरपीएफ के प्रधान आरक्षक ने बचाया। घटना शनिवार शाम की है जब ट्रेन स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर पहुंची थी। यात्री का नाम परमेंद्र पांडे निवासी शुभम विहार, बिलासपुर है।
गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस में भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर गाड़ी में चढ़ते समय हाथ फिसल गया और वह गैप से सीधे ट्रैक तक पहुंच गया। इस दौरान ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक एस के तिवारी ने उसे बचाया। गाड़ी संख्या 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर 18.42 बजे आगमन कर 18.44 बजे प्रस्थान की। यात्री को किसी प्रकार का चोट नही आई। सीसीटीवी कंट्रोल रूम में यात्री को बिठाकर पानी पिलाकर रेस्ट कराया गया फिर दूसरी ट्रेन से रवाना किया गया।
बता दें रेलवे सुरक्षा बल द्वारा आपरेशन जीवन रक्षा के तहत ड्यूटी में तैनात जवानों की सक्रियता से ट्रेनों में चढ़ते समय होने वाले हादसा की निगरानी की जा रही है वाणिज्य विभाग द्वारा उद्घोषणा के माध्यम से चलती गाड़ी में न चढऩे की सलाह यात्रियों को लगातार दी जा रही है।