कबीरधाम। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक अंतर्गत कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी में सोमवार दोपहर को हुए हादसे के बाद कोहराम मचा हुआ है। तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे लोगों की पिकअप 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी और इस हादसे में 17 महिलाओं सहित 19 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने लगातार रेस्क्यू चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अभी भी चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर घटना के बाद सीएम साय, पीएम मोदी सहित दिग्गज नेताओं ने संवेदना प्रकट की।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा सोमवार देर रात मृतकों के परिजनों के घर पहुंचे। सभी मृतक सेमरिया गांव के हैं और घायलों को पंडरिया व कुकदूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पहले पंडरिया और कुकदूर में भर्ती घायलों से मुलाकात की। इसके बाद वे सेमहारा गांव गए। इस दौरान परिवार के लोगों से फोन पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बात कराई। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी देर रात सेमहारा गांव पहुंचे थे। उन्होंने मृतक और घायल परिवार के सदस्यों से देर रात निवास स्थान पहुचंकर ढांढस बंधाया।