जगदलपुर। बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में 12 वीं की छात्रा ने रिजल्ट जारी होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा को उम्मीद से कम नंबर मिले जिससे वह व्यथित थी और अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के इस कदम से परिवार में मातम का माहौल है। वहीं घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
बता दें सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं के परिणाम घोषित किए थे। जगदलपुर के निर्मल स्कूल में पढ़ने वाली हर्षिता सोनी 12वीं कक्षा में कामर्स की छात्रा थी। सोमवार की सुबह जब रिजल्ट घोषित हुआ तो हर्षिता ने भी अपना रिजल्ट देखा। बताया जा रहा है कि हर्षिता को उम्मीद से तीन नंबर कम मिले जिससे वह काफी दुखी हो गई। परिजनों ने इसके लिए उसे समझाया भी लेकिन वह इस दुख से उभर नहीं पाई। इसके बाद उसने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। मां ने जब बेटी को फांसी पर लटकते देखा तो वह बदहवास हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से घर में मातम का माहौल है।




