कबीरधाम। जिले में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक को कुछ लोगों ने मिलकर इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पर चोरी का शक था इसलिए उसकी पिटाई की गई। बहरहाल हत्या के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस को लहूलुहान हालत में शव मिला। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। वहीं कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दमगढ़ के दैहान के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला। मृतक की पहचान धरम सिंह ध्रुवे पिता बारेलाल ध्रुवे (37) निवासी ग्राम राली थाना तरेगांव जंगल जिला कबीरधाम रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इसे कुछ लोगों द्वारा चोरी की शक में पीट पीटकर मारा गया है। मृतक युवक के शरीर में लाठी/डंडा व सिर में चोट के निशान हैं। शव को पुलिस ने कुकदूर के सरकारी अस्पताल में पीएम कराने भेज दिया है। इस मामले में कुछ संदेही से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने की बात कही है।