कोरबा। जिले की उरगा पुलिस ने शनिवार को मोटरसाइकिल चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता पाई है। गिरोह के 6 शातिरों को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने 12 मोटरसाइकिल बरामद किया है। उक्त सभी मोटरसाइकिलें चोरों द्वारा आसपास के क्षेत्रों से चुराई गई हैं। पकड़े गए आरोपियों में दीपक कुमार कुर्रे, बिट्टू उर्फ विकल कुमार मांझी, करन वैश्णव, राकेश कुमार रात्रे, कन्हैया यादव व दुबराज लहरे शामिल है। सभी उरगा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
दरअसल उरगा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की लगातार शिकायतें मिल रही थी। 31 जनवरी को पसान निवासी दीनानाथ सिंह शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने दोस्त दिक्षगंत भारद्वाज के विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपनी मोटर सायकल CG-12-AX-9635 अपाचे से देवरमाल पहुंचा था। अपनी मोटर सायकल को घर के सामने मेन गेट के सामने पार्क किया था, सुबह आकर देखा तो मोटर सायकल वहां नहीं थी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
पतासाजी के दौरान 28 मार्च 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहनपुर बरीडिह निवासी दीपक कुमार कुर्रे एक लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल बेचने ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर घेराबंदी कर दीपक कुमार कुर्रे को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि अन्य साथीयों के साथ मिलकर उरगा क्षेत्र व उसके आस-पास के क्षेत्रों में मोटर सायकल चोरी करते थे। जिसे बिट्टू उर्फ विकल कुमार मांझी बेचने के लिए अपने पास रख लेता था। आरोपी दीपक रात्रे के निशान देही पर एक लाल रंग की अपाचे मोटर सायकल कमांक CG-12-AX-9635 बरामद किया गया।
आरोपी के बताये अनुसार अन्य आरोपी करन वैश्णव, राकेश कुमार रात्रे, कन्हैया यादव व दुबराज लहरे पिता महावीर लहरे को पकड़ कर पूछताछ करने पिछले एक साल से उरगा क्षेत्र व आस-पास के क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने बात बताई। आरोपीयों के निशादेही पर कुल 12 नग मोटर सायकल बरामद किया गया। पुलिस लिया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करने पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा, एएसआाई अनिल खाण्डे, महिला प्रधान आरक्षक गीता तिर्की, आरक्षक कौशल महिलांगे, प्रेम साहु, राज कुमार साहु, राम कुमार पाटले की अहम भूमिका रही।