भिलाई। सिविक सेंटर में दो सप्ताह पहले युवक पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है। सिविक सेंटर की पार्किंग में बदमाशों ने युवक के सीने पर धारदार कटर से वार कर किया और वहां से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक का शास्त्री अस्पताल सुपेला में इलाज हुआ। इस मामले में भिलाई नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 307, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था। लगभग दो सप्ताह के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल हुई। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल यह घटना 15 मार्च की है। श्रीराम जानकी मंदिर के पास राजीव नगर खुर्सीपार निवासी सुजीत चौधरी अपने दोस्त जय सिंह, शिवम, चिंटु, विशाल एवं अनीश के साथ सिविक सेंटर भिलाई काफी पीने पहुंचा था। सिविक सेंटर चौपाटी के पास पार्किंग में वे खडे़ थे। तभी एक मोटर सायकल मे सवार तीन युवक पहुंचे और गाड़ी से उतरकर गाड़ी हटाने की बात करते हुए विवाद करने लगे। सुजीत ने दूसरी जगह गाड़ी खड़ी करने कहा तो उनमे से एक कटर निकालकर उस पर हमला कर दिया। बदमाश ने कटर ने इतना तेज वार किया कि उसके सीने में गहरा जख्म हो गया। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। मौके पर मौजूद उसके दोस्तों ने उसे शास्त्री अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के बाद उसकी जान बची।
इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरापियों की पतासाजी शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी दुर्ग द्वारा पुलिस को विशेष निर्देश दिया गया। पुलिस ने आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाले और इसके आधार पर आरोपियों की पता तलाश शुरू की। यही नहीं पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिर भी लगा रखे थे। इस बीच पुलिस को मुखबिर के जरिए पता चला कि युवक पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश सोनु उर्फ मोटा सिन्हा, समीर उर्फ गिल्लु और उसका एक साथी है।
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने पावर हाउस निवासी सोनु उर्फ मोटा सिन्हा ( 22), समीर उर्फ गिल्लु जायसवाल ( 23) व संजय उर्फ संजु खान ( 35) की पहचान की। मुख्य आरोपी सोनु उर्फ मोटा सिन्हा व संजु खान को पुलिस की भनक लगी तो वे राजनांदगांव की ओर फरार हो गये थे। पुलिस ने उनका पीछा कर दोनों को पकड़ा। इसके बाद तीसरे आरोपी को भी दबोच लिया। इस पूरी कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक लेखपाल साहू , प्रधान आरक्षक प्रेम कुमार सिंह, आरक्षक अनिल गुप्ता, अमित वर्मा, हेमेन्द्र कुर्रे, दिलीप सिदार, बृजभुषण तिवारी, इसरार अहमद की भुमिका महत्वपुर्ण रही।