भिलाई। रिसाली स्थित महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय, जिला कांकेर और नारायणपुर के अति नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात सीमा सुरक्षा बल के समस्त अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवानों ने हर साल की तरह इस बार भी एक दूसरे को रंग लगाकर होली के त्योहार को बड़े हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर भिलाई स्थित सीमा सुरक्षा बल सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) छत्तीसगढ़ के महानिरीक्षक आनंद प्रताप सिंह, भा.पु.से. ने सभी कार्मिको, उनके परिवार के सदस्यो को आनंदमय और समृद्ध होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि भारतीय संस्कृति हमेशा से विविधता में एकता का पर्याय रही है और होली का त्योहार एक ऐसा त्योहार है जो हमें धर्म, संप्रदाय और जाति के बंधनों से परे जाकर लोगों को भाइचारे का संदेश देता है।
इसके साथ ही उन्होंने दुर्गम और अति संवेदनशील क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात जवानों की समस्याओं का समाधान करने हेतु और जवानों को अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निर्वाहन करने मे सक्षम बनाने के लिए अटूट समर्थन और संसाधन प्रदान करने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई।