भिलाई। मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp पर एक कमाल का फीचर आया है। यह फीचर पुराने मैसेज को सर्च करने के लिए है। जी हां अब वाट्सएप (WhatsApp) पर पुराना मैसेज सर्च करना आसान होने वाला है क्योंकि तरीख डालकर आप उस दिन के सारे मैसेज देख सकेंगे। इसके लिए बस लोगों को मैसेज वाली तारीख याद रखनी होगी।
दुनिया के सबसे बड़े मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp समय समय पर लोगों को नए फीचर्स देता आया है। इसी कड़ी में अब सर्च बाई डेट का ऑप्शन भी मिलने वाला है। WhatsApp का यह अपडेट रोलआउट हो गया है। अपने वाट्सएप को अपडेट कर आप इस नए फीचर को पा सकते हैं। वाट्सएप मैनेजमेंट इस फीचर के लिए लंबे समय से ट्रायल कर रहा था जो कि अब पूरा हो गया है। पहली बार इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा गया था। नए फीचर के आने के बाद सर्च बार में जाने पर तारीख का ऑप्शन दिखने लगेगा।
तारीख से ऐसे सर्च करें व्हाट्सएप मैसेज
- यदि आप फोन पर WhatsApp इस्तेमाल कर रहे हैं तो मैसेज को सर्च करने के लिए प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- ग्रुप में मैसेज को सर्च करना है तो ग्रुप के आइकन पर और पर्सनल करना है तो प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- आप आपको ऊपर की ओर ऑडियो, वीडियो और सर्च का ऑप्शन दिखेगा।
- अब सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको नीचे की ओर कैलेंडर का आइकन दिखेगा।
- आइकन पर टैप करके आप उस तारीख को सेलेक्ट करें जिस तारीख के मैसेज को देखना चाहते हैं।
- इसके बाद सेलेक्टेड तारीख के सारे मैसेज आपको एक ही बार में दिख जाएंगे।