भिलाई। दुर्ग पुलिस ने इंस्टाग्राम पर चाकू के साथ पोस्ट कर दबंगई दिखाने वाले युवक को पकड़कर थाने में उठक बैठक कराई। दरअसल युवक ने लोहे का चाकू लिया और शार्ट वीडियो डालकर दबंगई दिखा रहा था। वीडियो वायरल हुआ और पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद पुलिस ने युवक को धर दबोचा। थाने लाकर उसकी जमकर क्लास ली और समझाइश देने के बाद उठक बैठक भी कराई। इसके बाद युवक ने पोस्ट को डिलीट कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हरनाबांध दुर्ग निवासी इमरान खान नाम के युवक ने इंस्टा पर एक पोस्ट डाला। इसमें वह लोहे की चाकू के साथ डॉन जैसा बर्ताव कर रहा था। चाकू के साथ फिल्मी अंदाज में फोज देकर अपनी दबंगई दिखा रहा था। पोस्ट वायरल हुआ और यह दुर्ग पुलिस तक पहुंच गया। इसके बाद सायबर सेल की मदद से युवक की पहचान की गई। शनिवार को दुर्ग पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने में उसकी क्लास लगाई।
युवक ने कान पकड़कर माफी मांगी
थाने पहुंचने के बाद युवक की सारी हेकड़ी निकल गई। पुलिस के सामने उसकी पूरी दबंगई भी खत्म हो गई। पुलिस ने युवक से थाने मे उठक बैठक करावाई और लोगों से अपील करने कहा। युवक ने उठक बैठक करते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि उससे गलती हुई है। एक सप्ताह पहले उसने चाकू लेकर इंस्टा पर पोस्ट डाला। कोई भी चाकू लेकर इस तरह की वीडियो या फोटो इंस्टा पर न डाले। युवक के माध्यम से पुलिस ने भी लोगों से इस प्रकार के वीडियो न बनाने व ऐसे वीडियो पोस्ट करने से बचने की सलाह दी है। साथ ही आसपास कोई इस प्रकार की वीडियो पोस्ट करता है तो इसकी जानकारी नजदीकी थाने में जरूर दें।