रायपुर। राजधानी में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। यहां के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे ने युवती पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। युवती का कुसूर सिर्फ इतना था कि उसने युवक को इग्नोर किया। फिलहाल घायल अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
घटना के संबंध में सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि धनेश्वरी विश्वकर्मा गांधी नगर में रहती है। पूर्व में वह शक्ती नगर में होटल चला रही थी। इस दौरान कौशल यादव नाम का युवक उसके होटल में आता था और दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था। कौशल यादव के कारण युवती ने होटल बंद कर दिया और दूसरी जगह नौकरी की तलाश करने लगी।
इस बीच युवती सोमवार को अखिलेश च्वाईस सेंटर गांधी नगर पंडरी मे रिज्यूम बनवाने जा रही थी। सुबह 10.50 बजे बब्बी राय गली मे कौशल यादव ने युवती का रास्ता रोक लिया और उसे धमकाने लगा। कौशल यादव ने युवती को रोककर जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू उसके पेट में घोप दिया। यही नहीं बदमाश ने युवती के गाल पर भी चाकू मारा। युवती इधर-उधर भागने लगी और शोर मचाया। आसपास लोग जमा हुए तो बदमाश भाग गया। इसके बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
