दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां के भांसी थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण में लगे 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। आधी रात को नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान नक्सलियों ने मौके पर मौजूद चौकीदारों को भी धमकाया। फिलहाल में इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आासपास सर्चिंग की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला मार्ग पर निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के डेढ़ दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना भांसी थाना से लगभग एक किमी की दूरी पर हुई। यहां नीजी कंट्रक्शन कंपनी आरसी नाहर कंपनी का कैंप लगा हुआ था। कंपनी द्वारा दंतेवाड़ा से बैलाडिला मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा था। आधीरात को 100 से ज्यादा हथियारबंद नक्सली पहुंचे और मौके पर मौजूद चौकीदारों को धमकाते हुए वहां खड़ी हाइवा, जेसीबी, पोकलेन, पेवर मशीन समेत 16 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना के बाद एएसपी रामकुमार बर्मन भी दल-बल के साथ पहुंचे। जब तक पुलिस पहुंचती सभी वाहन जलकर खाक हो चुके थे। नक्सली इस क्षेत्र में लगातार विकास का विरोध कर रहे हैं। सड़क निर्माण में लगे वाहनों के साथ यहां से कुछ दूरी पर हो रहे रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य में लगे कुछ वाहनों को भी नक्सलियों ने नुकसान पहुंचाया। नक्सलियों की इस करतूत से निर्माण एजेंसी को काफी नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
