भिलाई। रुंगटा कॉलेज में आईटआई के प्रथम वर्ष के छात्र ने शुक्रवार की शाम को हॉस्टल के कमरे में खुदकुशी कर ली। छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना की सूचना मिलने के बाद जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। परिजनों की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भेजा गया। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें उसने लिखा है- सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मेरे कारण आप लोगों को कष्ट मिल रहा है।
दुर्ग जिले के लिटिया चौकी क्षेत्र अंतर्गत डोड़की गांव निवासी निखिल वर्मा (19) रूंगटा कॉलेज भिलाई से आईटीआई प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। आईटीआई कोर्स के दौरान निखिल मनसा कॉलेज के सामने बीएसपी कर्मी लाल बहादुर चंद्रा के हॉस्टल में किराया से रहता था। वो इस हॉस्टल में रहने के लिए डेढ़ महीने पहले ही आया था। इस बीच दिवाली की छुटि्टयों में घर गया था और 18 नवंबर को वापस लौटा था। 24 नवंबर की शाम को उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि मृतक निखिल कम बातचीत करता था। निखिल के पिता का कहना था कि उन्होंने न तो उसे कभी डाटा और न उसका घर में किसी से कोई झगड़ा हुआ। आखिर निखिल ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी भी नहीं है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
