रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी मतदाताओं का आभार जताया है। उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में जीत का दावा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। मतदाताओं ने जिस तरह उत्साह के साथ मतदान किया है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस सरकार के 5 साल के कामकाज पर मतदाताओं ने मुहर लगाई हैं।
सीएम बघेल ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस भारी मतों के साथ फिर से सरकार बनाएगी। पहले की तरह मतदाताओं से किए गए वादा निभाएगी। पिछले 5 साल सरकार ने जिस तरह किसान मजदूर हर वर्ग के लिए काम किया है। इसी का नतीजा है कि कांग्रेस एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रदेश के कारोबारी वर्ग के लोगों ने कांग्रेस का साथ दिया है। इसी तरह साथ देते रहे तो छत्तीसगढ़ कारोबार में भी देश में अपना विशिष्ट स्थान बनाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस सरकार के काम और कांग्रेस के घोषणा पत्र पर भरोसा किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी वर्ग के लोगों का रुझान कांग्रेस के प्रति मिला है। विधानसभा के यह चुनाव मोदी के झूठे जुमले और कांग्रेस पर भरोसा का चुनाव रहा है। दीपक बैज ने जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस 75 से अधिक सीट जीतकर फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस की सरकार बनते ही जनता से किए गए सभी वादे पर काम शुरू होगा।





