भिलाई। उधार के पैसे मांगने पर कैंप 2 शारदा पारा में मंगलवार की रात को एक युवक द्वारा घर में घुसकर मरपीट की गई। गाली गलौच करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार से भी हमला किया। इस मामले में पीड़ित रोहन साव की शिकायत पर छावनी पुलिस ने सोनू सिंह के खिलाफ 294-IPC, 324-IPC, 427-IPC, 451-IPC, 506(B)-IPC के तहत अपराध दर्ज किया है।
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शारदा पारा केम्प 2 निवासी रोहन साव की यहां गौतम किराना स्टोर के नाम से दुकान है। अपनी शिकायत में रोहन साव ने बताया कि 2 साल पहले उसने जेपी नगर निवासी सोनू सिंह को अलग अलग किश्तों में 4 लाख रुपए उधार दिया था। उसने रुपए कुछ माह में लौटाने की बात कही। कई माह बाद भी वह रुपए नहीं लौटा रहा था। 14 नवंबर 2023 यानी मंगलवार की शाम करीबन 5.30 बजे सोनू सिंह मिला तो रोहन साव ने उससे अपने रुपए वापस मांगे।
इस पर सोनू सिंह ने उससे गाली गलौच कर रुपए नहीं लौटाने की बात कह दी। रोहन साव ने बताया कि रात 9.50 बजे सोनू सिंह उसके घर के पास पहुंचा और गंदी व भद्दी गालियां देने लगा। घर का दरवाजा बंद रखने पर उसने हमला कर दिया। गाली गलौच के साथ धारदार हथियार से हमला भी किया। यही नहीं घर में उसने तोड़फोड़ भी की। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने सोनू सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।





