बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इस बीच प्रदेश भी जांच दलों की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार में पुलिस ने कसडोल विधानसभा में एक कार से एक करोड़ 12 लाख रुपए जब्त किए हैं। पूछताछ में कार सवार ने इन रुपयों को एसबीआई के एटीएम में डालने के लिए ले जाना बताया। हालांकि उसके पास इससे संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे।
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही एक कार से पुलिस ने एक करोड़ 12 लाख रुपए जब्त किए। । कसडोल विधानसभा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नकदी जब्त की। रुपयो के संबंध में कार चालक ने जो तर्क दिया वह पुलिस के गले नहीं उतरी। एसबीआई के एटीएम में रुपए डालने के लिए ने जाने वाली गाड़ी भी अलग होती है और उसमें गार्ड भी होते हैं। यही नहीं इन रुपयो को लेकर किसी प्रकार का दस्तावेज भी नहीं था। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।