बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक एक ही दो पहिया वाहन में सवार थे और अनियंत्रित होकर गाड़ी पेड़ से टकराई जहां पर तीनों बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में दो पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले बाइक सवार दो लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीसरे शख्स की मौत अस्पताल में हुई। बालोद थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे ने बताया कि एक मृतक महामाया थाना क्षेत्र का है वहीं दो मृतक डॉडी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं मृतकों की पहचान अर्जुन सिंह पाटिल, देवेंद्र पाटिल और कीर्तन कोठरी के रूप में हुई है।