भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स इंडस्ट्रीज भिलाई प्रदेश महामंत्री अजय भसीन जी के नेतृत्व में चेम्बर संकल्प मुहीम अलग-अलग जग़हों पर जारी है। इसी कड़ी में कुम्हारी के समस्त के व्यापारियों को एक जुट कर उन्हें शपथ दिलवाई और व्यापारियों ने भी ठाना है कि पहले मतदान उसके बाद दुकान।
अजय भसीन ने व्यापारियों को मत के प्रति अपनी जागरूकता को समझाते हुये कहा कि सभी व्यापारी अपनी व्यापारिक एकता का परिचय दें। हमें 17 नवंम्बर को 100 प्रतिशत मतदान करवाना है यही संकल्प है चेम्बर का कि पहले मतदान करें फिर दुकान खोलें । भसीन के इस संकल्प अभियान मे और भी लोग बड़े ही उत्साह के साथ जुड़ते जा रहे हैं। संकल्प में कुछ छोटे वर्ग के लोग भी इनका समर्थन कर यात्रा में शामिल हो रहे है। इस अभियान मे अजय भसीन, विशाल राठौर, अनुराग गुप्ता, मोनू शर्मा, कैलाश भाई, रवि जैन, सूरज वर्मा, मनीष भाई, संतोष जायसवाल, सुभम, तनय जैन, दीपक, रोशन, पंकज महेंद, विक्की, ऋषि, टीनू, सौरभ आदि उपस्थित रहे।