नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अमरनाथ गुफा तक सड़क बनाने का जो प्रोजेक्ट शुरू कराया था, उस पर तेजी से काम हो रहा है। समुद्र तल से करीब 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा तक पहुंचाने वाली सड़क जल्द तैयार हो जाएगी। 5300 करोड़ की लागत से इस परियोजना का कार्य पूरा होने के बाद श्रद्धालुओं को यात्रा मार्ग पर फिसलन और भूस्खलन जैसी चुनौतियों से मुक्ति मिल जाएगी। इसके साथ ही तीन दिन की अमरनाथ यात्रा अब मात्रा 8-9 घंटे में पूरी हो सकेगी। इस काम में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की भी मदद ली जा रही है। इसके साथ ही पर्वतमाला परियोजना के तहत बालटाल से पवित्र गुफा तक 750 करोड़ में नौ किलोमीटर लंबा रोपवे बनाने की भी योजना है। इसकी भी डीपीआर अगले महीने तक बना ली जाएगी।
इस मुहिम में बीआरओ पहलगाम के साथ-साथ बालटाल के दोनों किनारों पर भगवान शिव की पवित्र गुफा मार्गों को चौड़ा करने का काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के लिए बीआरओ के ट्रक और छोटे पिकअप वाहन पवित्र गुफा तक पहुंच गए हैं। बीआरओ इन वाहनों का इस्तेमाल पवित्र गुफा के पास चल रहे काम के लिए करता है।
शेषनाग और पंचतरणी के बीच 10.8 किमी लंबी सुरंग
चंदनबाड़ी से पवित्र गुफा तक के मार्ग पर शेषनाग और पंचतरणी के बीच 10.8 किमी लंबी सुरंग बनाई जाएगी ताकि तीर्थ यात्रियों को खराब मौसम में सुरक्षित और निर्बाध यात्रा मिल सके। जो हमेशा पवित्र गुफा के पास और उसके पार होता है। इसके अलावा पंचतरणी से पवित्र गुफा तक 5 किमी लंबी और साढ़े पांच मीटर चौड़ी पक्की सड़क बनाई जा रही है।

बालटाल सेक्शन पर भी तेजी से काम
वहीं बालटाल रूट, जो गुफा तक करीब 14 किलोमीटर लंबा है, इस सेक्शन पर भी काम चल रहा है। आपको बताते चलें कि यात्रा मार्ग को चौड़ा करने और इसे वाहनों की आवाजाही के लिए उपयुक्त बनाने की जिम्मेदारी पिछले साल बीआरओ को सौंपी गई थी। इस प्रोजेक्ट के कई हिस्से पूरे हो चुके हैं, खासकर भूस्खलन की आशंका वाले इलाकों में पहाडिय़ों पर दीवारें तैयार की जा रही हैं।