राजनांदगांव। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी रविवार को राजनांदगांव व कबीरधाम में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा। लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में धान के समर्थन मूल्य से लेकर सरकार बनने पर कांग्रेस के फोकस पर बात की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने राजनांदगांव में गिरीश देवांगन तथा कवर्धा प्रत्यशी मो अकबर व पंडरिया की प्रत्याशी नीलू चंद्रवंशी के पक्ष में जनसभा की।

चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा पिछली बार हमने जो वादा किया वह पूरा किया। हमने जो वादा किया उससे आगे निकल गए। राहुल गांधी ने कहा इस बार भी कर्जा माफ करेंगे। हमने जो कहा करके दिखाया, 2500 रुपये समर्थन का वादा किया था पूरा किया। राहुल गांधी ने कहा कल हमने नई घोषणा की है, केजी से पीजी तक मुफ्त में शिक्षा देने का वादा किया है। छत्तीसगढ़ में सभी युवाओं को शिक्षा मुफ्त मिलेगी। राहुल गांधी ने कहा अभी छत्तीसगढ़ में 2640 रुपए समर्थन मूल्य है और आने वाले समय में इसे 3000 तक ले जाएंगे। वहीं भूमिहीन कृषि मजदूरों को सात हजार से बढ़ाकर 10 हजार वार्षिक अनुदान दिया जाएगा।
सरकार बनी तो कराएंगे जातीय जनगणना
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि मोदी जी ने आपसे 15 लाख रुपए व काला धन वापस लाने का वादा किया था। ये वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। वहीं कई बड़े उद्योगपति के खाते में करोड़ो रुपए दे दिए गए है। नरेन्द्र मोदी ने किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है। उल्टे मोदी जी ने कई उद्योगपति के 14 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो जातीगत जनगणना कराएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि ‘पीएम मोदी कहते हैं कि ओबीसी के लिए काम करते हैं। मैं सवाल पूछना चाहता हूं कि वे जाति जनगणना से क्यों डरते हैं। वे देश को ओबीसी की सच्ची आबादी क्यों नहीं बताते। 90 बड़े अफसर ही देश को चला रहे है। इन 90 अफसरों में ओबीसी कितने हैं।

अडानी के लिए काम करते हैं पीएम मोदी
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ओबीसी, दलित, आदिवासी के लिए काम नहीं करते, वे अडानी के लिए काम करते है। राहुल गांधी ने कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू की व नोटबंदी की। इसे लेकर व्यापारियों का कहना था कि इससे कुछ फायदा नहीं हुआ। अडानी जैसे लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया। इससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल के काम से हर वर्ग को फायदा पहुंचा है। आगे कांग्रेस की सरकार बनी तो इसी तरह किसानों से लेकर सभी वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा।
मोदी जी उद्योगपति को मजबूत कर रहे हैं : सीएम बघेल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि वर्तमान में दो विचार धारा की लड़ाई है। हमारे नेता कहते हैं कि किसान मजबूत हो, कर्जा माफ हो, लेकिन मोदी जी उद्योगपति को मजबूत कर रहे हैं, कर्जा उन्हीं का माफ हो रहा। इस कवर्धा के निवासी पूर्व सीएम डॉक्टर रमन है। वे यहां से पालयन कर राजनांदगांव से चुनाव लड़ रहे है। अभी तक भाजपा ने अपना घोषणा पत्र तक जारी नहीं किया है। जबकि हमने कई घोषणाएं कर दी हैं। हमारी सरकार आने के बाद सभी किसानों का कर्जा माफ करेंगे। इसके अलावा राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मज़दूर न्याय योजना में मिलने वाली राशि को 7000 रुपए प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 10,000 रुपए प्रतिवर्ष किया जाएगा। डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को अब पांच लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा तथा अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर अब पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।