भिलाई। वैशाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस को नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफलता मिली है। क्षेत्र में नशीली दवाएं बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं। धारा 8/21 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वैशाली नगर पुलिस को सूचना मिली थी क्षेत्र में नशीली दवाओं का कारोबार चल रहा है। सूचना के बाद पुलिस एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही थी। इस बीच पता चला की सड़क 18 सुभाष चौक बीएसपी स्कूल मैदान के पास नीले रंग का जींस पहने 02 व्यक्ति नषीली दवाइयां को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। कि सूचना मिलने पर टीम द्वारा सड़क 18 सुभाष चौक बीएसपी स्कूल मैदान के आस-पास घेराबंदी कर विनोद तिवारी एवं सुरेन्द्र सिंह गिल उर्फ सोनू को हिरासत में लिया।
दोनों के पास से नशीली दवाइयां 557 नग (स्पास ट्रैंकन प्लस कैप्सूल व अल्फाजोलम टेबलेट) कीमती 7680 तथा नगदी रकम 8600 रुपए, 1 मोबाइल व एक्टीवा वाहन जुमला कीमती तकरीबन 75000 रुपए बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/21 (ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू से एएसआई शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक सत्येन्द्र मंढरिया, आरक्षक अरविंद मिश्रा, अमित दूबे, रिंकू सोनी, नितिन सिंह, डी प्रकाश, राकेश चौधरी व थाना वैशाली नगर से एएसआई सुरेश पाण्डेय, दिनेश कुमार, भागवत कुमार, जितेन्द्र सिंह, हेमेन्द्र बंछोर की उल्लेखनीय भूमिका रही।
