भिलाई। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भिलाई इकाई द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आह्वान पर एक घंटा एक साथ सफाई अभियान किया गया। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन एवम भिलाई अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में पावर हाउस क्षेत्र में सफाई अभियान के साथ साथ सभी व्यापारियों को अपनी अपनी दुकानों में सफाई रखने व डस्टबिन का उपयोग करने की शपथ दिलाई।
गारगी शंकर मिश्रा के नेतृत्व में सुधाकर शुक्ल, राकेश मल्होत्रा, प्रेम गहलोत, विजय गुप्ता, देवेंद्र बरहा व टीम ने सर्कुलर मार्केट क्षेत्र में जमकर सफाई की। वहीं अजय भसीन के नेतृत्व में सुनील मिश्रा शिवराज शर्मा, पवन जिंदल,मनोज मखीजा, शंकर सचदेव व टीम ने जवाहर मार्केट व फ्रूट मार्केट में सभी व्यापारियों को समझाईश दी। व्यापारियों को अपनी अपनी दुकानों का कचरा डस्टबिन में ही एकत्र करने व निगम की सफाई वाली गाड़ी में देने की समझाइश दी गई।
अजय भसीन ने बताया कि नगर निगम जोन कमिश्नर श्री अमिताभ शर्मा जी को बाजार भर्मण कर बाजारों की प्रमुख समस्या यूरिनल,रोड दुरुस्त ,गंदगी व प्रकाश व्यवस्था पर निगम की कमजोरियों से अवगत कराया और उन्हें जल्द दुरुस्त करने का आग्रह किया।भिलाई चेम्बर द्वारा ज़ोन कमिश्नर को जल्द समस्या न सुलझाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

भसीन ने बताया कि रविवार को श्रमदान अभियान की शुरुवात ओवरब्रिज के नीचे आम ग्राहकों के लिए पार्किंग व्यवस्था को सफाई करके ठीक किया गया। अब मार्केट के ग्राहक ओवर ब्रिज के नीचे वाहन पार्किंग कर सकेंगे। राज कुमार जयसवाल के नेतृत्व में सुभाष चौक, जलेबी चौक, प्रगति नगर व लिंक रोड क्षेत्र में पवन जिंदल, सतीश बाघमार, अब्बास खान ने सफाई की ।
सफाई अभियान में श्रमदान चेम्बर का की पूरी टीम ने महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यर्पण किया।और पूरी चेम्बर की टीम ने शपथ ली कि कचरा रोड पर नही नियत स्थान पर ही रखेंगे व सफाई का पूरा ध्यान रखेंगे। भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र व अजय भसीन ने सभी सफाई कर्मचारीयो को लड्डू खिलाकर उनका अभिनंदन व आभार किया क्योंकि ये कर्मचारियों की वजह से बाजार साफ रहते है।