भिलाई। शहर में बदमाशों के हौसले बुलंद है, पुलिस का खौफ इनमें भी जरा भी नहीं रहा। ताजा मामले में रामनगर मुक्तिधाम रोड पर बदमाशों ने एक कुल्फी बेचने वाले को रोककर उसकी पिटाई कर दी। कुल्फी बेचकर लौट रहे शख्स को रोककर बदमाशों ने शराब पीने के लिए रुपए मांगे। नहीं देने पर उसे बुरी तरह से पीटा और भाग गए। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
वैशाली नगर पुलिस के अनुसार कैलाश नगर निवासी रियाज अहमद कुल्फी बेचने का काम करता है। शुक्रवार को वह सेक्टर 10 कुल्फी बेचने गया था। कुल्फी बेचकर राम नगर होते हुए कैलाश नगर जा रहा था। इस दौरान राम नगर कब्रिस्तान के सामने दो अज्ञात लडको ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मना करने पर दोनों ने गंदी गंदी गालियां देते हुए रियाज अहमद की पिटाई कर दी। पिटाई से उसे कई जगह चोटें आई। इस मामले में शिकायत के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 294-IPC, 324-IPC, 327-IPC, 34-IPC, 341-IPC, 506-IPC के तहत अपराध दर्ज किया गया है।




