रायपुर। छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को ट्रेन में सफर किया। बिलासपुर में हुए छत्तीसगढ़ सरकार के आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने के बाद राहुल गांधी बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सवार हुए। राहुल गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे। बिलासपुर से रायपुर के बीच छोटी सी रेल यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने यात्रियों से मुलाकात की और उनका हाल जाना।
राहुल गांधी ने ट्रेन में सामान्य यात्रियों की तरह ही यात्रा की। इस दौरान वह स्लीपर कोच में घूम-घूमकर लोगों से मिलते रहे। सीएम बघेल भी राहुल गांधी के साथ लोगों से मिलते रहे। अचानक ट्रेन में राहुल गांधी को सवार देख लोगों को यकीन ही नहीं हुआ। कई यात्री शॉक्ड दिखे। सफर के दौरान राहुल गांधी ने यात्रियों से सामान्य रूप में मुलाकात की। इस दौरान कई यात्री राहुल गांधी से आटोग्राफ लेते भी दिखे और सेल्फी भी खिंचाई।