भिलाई। दुर्ग के शिवनाथ नदी पुराने पुल से कूदकर आत्महत्या करने वाले बोरसी निवासी उमाकांत साहू का शव 36 घंटे की मशक्कत के बाद मिला। शुक्रवार को सुबह से जारी रेस्क्यू में एसडीआरएफ को सफलता नहीं मिली। वहीं मछुवारों ने मिलकर युवक की लाश को खोज निकाला। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और आगे की तैयारी की जा रही है।
बता दें बुधवार आधी रात को बोरसी निवासी उमाकांत साहू ने पुराने पुल से छलांग लगा दी थी। अंजोरा रोड पर स्थित हमारा ढाबा में जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौटने के बाद पुराने पुल के पास उसने अपनी बाइक खड़ी की और पर्स, मोबाइल व अन्य सामान निकला और छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार सुबह से युवक की तलाश की जाती रही। इस दौरान एसडीआरएफ व मछुवारा कल्याण समिति द्वारा तलाश की जाती रही। गुरुवार को सफलता नहीं मिली।
रात को रेस्क्यू रोक दिया गया। वहीं शुक्रवार को सुबह से तलाश फिर से शुरू की गई। पुराने पुल के साथ ही एनिकट से दूर भी उसकी तलाश होती रही। इस बीच मछुवारों को सफलता मिली। मछुवारा कल्याण संघ के श्याम डीमर व उसके साथियों ने युवक को निकाला। पुराने पुल से छलांग लगाने के बाद उमाकांत का शव बहकर मोहलई एनिकट तक पहुंच गया था। यहां पर रेलवे ब्रिज के नीचे शव फंसा हुआ था। फिलहाल शव को निकाल लिया गया और आगे की कार्रवाई जारी है।
