दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में तहत शिवनाथ नदी के पुराने पुल से रविवार आधीरात अधेड़ व्यक्ति ने कूदकर जान दे दी। घटना की सूचना के बाद रात में अधेड़ की तलाश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद सोमवार को एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा सर्च किया। सोमवार की सुबह करीब 10:10 बजे अधेड़ की लाश बाहर निकाली गई। मृतक की पहचान कसारीडीह निवासी राकेश ठाकुर(50) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात 10 बजे के करीब स्कूटर क्रमांक सीजी 07 बीएक्स 0214 से एक व्यक्ति शिवनाथ नदी के पुराने पुल के पास पहुंचा। यहां स्कूटी खड़ी कर नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने शोर मचाया और मौके मौजूद कुछ गोताखोरों ने उस व्यक्ति को बाहर निकालने का प्रयास किया। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची लेकिन रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका।
दूसरे दिन मिली लाश
सोमवार की सुबह एसडीआरफ ने रेस्क्यू कार्य फिर से शुरू किया। लगभ दो घंटों की मशक्कत के बाद सुबह 10:10 बजे एसडीआरएफ व स्थानीय मछुवारों ने शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान कसारी डीह दुर्ग निवासी राकेश ठाकुर के रूप में की गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। पुलगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरी कार्रवाई में डीप डाइविंग एक्सपर्ट इंद्रपाल यादव एवं चंद्रप्रताप जंघेल ने सराहनीय काम किया। इस दौरान जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, टीम प्रभारी धनीराम यादव सहायक प्रभारी ईश्वर खरे, राजू महानंद, थानेश्वर, भानुप्रताप, ओंकार, हेमराज, मोहन, नरोत्तम चंदेल, सूरज, राजेश यादव, दिलीप आदि मौजूद रहे।





