बीजापुर। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक बार फिर ग्रामीण की हत्या कर दी है। बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र में रविवार रात नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद भी परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। ग्रामीणों के जरिए पुलिस को इसकी जानकारी हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी भी इस घटना की पुष्टि नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलुर निवासी रामा पुनेम का नक्सलियों ने 18 अगस्त को अपहऱण कर लिया था। अपहरण होने के बाद भी परिवार वालों ने नक्सलियों के डर से पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। 18 अगस्त को अपहरण करने के बाद नक्सलियों ने रामा पुनेम की रविवार रात को हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को गांव के बाहर छोड़कर चले गए। इधर रामा पुनेम का शव मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस को नक्सलियों द्वारा ग्रामीण की हत्या की जानकारी मिली है लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।