कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह नौ बजकर नौ मिनट में भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसका असर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भी दिखा। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई। दहशत में लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दौरान लगभग 9 मिनट तक धरती कांपती रही।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 9.09 बजे कोरबा जिले में भूकंप का झटका लगा। एनसीएस के मुताबिक भूकंप की गहराई पांच किलोमीटर दर्ज की गई है। कोरबा के साथ ही गौरला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डरकर घर से बाहर निकल आए। फिलहाल मौसम विज्ञानी इस पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि इससे किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। भूकंप के लिहाज से सुरक्षित माने जाने वाले छत्तीसगढ़ में इस तरह का भूकंप आने से मौसम विज्ञानी भी हैरान है।