बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बड़ी चोरी की घटना हो गई है। यहां के एक सूने मकान में चोरों ने लाखों के सोने चांदी पर हाथ साफ कर दिया। पूरा परिवार बाहर गया हुआ था। सोमवार सुबह घर पहुंचे तो चोरी का पता चला। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बेमेतरा के वार्ड 14 चांदनी चौक के पास रविवार की रात चोरी हुई। रविवार को प्रार्थी नाजर बेग अपने पुत्र को छोड़कर पूरे परिवार के साथ गंडई गया हुआ था। सोमवार को सुबह घर पहुंचे तब देखा कि उनके मेन डोर का ताला टूटा था। अंदर जाकर देखा तो कमरों में रखी अलमारी के ताले भी टूटे थे। जांच करने पर पता चला कि अलमारी से लगभग 18 तोला सोने के जेवर व ढाई किलो चांदी के जेवर सहित ढाई लाख रुपए कैश गायब है। इसके बाद नाजर बेग ने तत्काल पुलिस को सूचना पुलिस पहुंची और शिकायत की जांच के बाद अपराध दर्ज कर लिया है।




