पेंड्रा। प्रेमी से किसी बात पर नाराज युवती हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गई। युवती के टॉवर पर चढ़ने से हड़कंप मच गया। इधर जैसे ही इसकी जानकारी उसके प्रेमी को हुई तो वह भी मौके पर पहुंचा। पहले तो उसने युवती को उतरने कहा लेकिन जब वह नहीं उतरी तो पीछे-पीछे वह भी टॉवर पर चढ़ गया। इसके बाद दोनों टॉवर पर ही लगभग आधे घंटे तक बतियाते रहे और उसके बाद उतर गए। इस बीच टॉवर के नीचे खड़े लोगों की हालत खराब थी। किसी ने पुलिस को भी सूचन दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।
मामला पेन्ड्रा के कोडगार गांव है। गौरेला के नेवारीपारा निवासी युवती दो दिन पहले कोडगार में रहने वाले शिवमंगल सिंह के घर आई थी। गुरुवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद नाराज युवती घर से निकलकर हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गई। युवती जब टॉवर पर चढ़ रही थी तो लोगों ने उसे काफी रोका लेकिन वह किसी की नहीं सुन रही थी। इसके बाद जैसे इसकी जानकारी शिवमंगल का हुई तो वह मौके पर पहुंचा।
इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जब तक पुलिस पहुंची युवती के पीछे-पीछ़े शिवमंगल भी टॉवर पर चढ़ गया। शिवमंगल ने पहले युवती को उतरने के लिए कहा वह नहीं मानी तो वह भी चढ़ गया। टॉवर के टॉप पर दोनों लगभग आधे घंटे तक बतियाते रहे और उसके बाद नीचे उतर गए। इस दौरान नीचे खड़े लोग किसी घटना को लेकर आशंकित थे। हालांकि दोनों सकुशल नीचे उतर गए। नीचे पहुंचते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की टीम दोनों को लेकर पेंड्रा थाने पहुंची। बतया जा रहा है कि देर रात तक पुलिस ने दोनों से पूछताछ की।
