रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र सुझाव पेटी की शुरुआत की है। गुरुवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में इसका शुभारंभ किया गया। घोषणापत्र को लोगों के अनुसार बनाने के लिए पेटी बांटी गई है जिसे कार्यकर्ता सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में ले जाएंगे और सभी सामाजिक धार्मिक व्यापारिक खेल संगठनों के साथ आम जनों से मिलकर सुझाव एकत्रित करेंगे। यही नहीं इसके लिए व्हाट्सएप नंबर और मेल आईडी भी जारी किया गया।
प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल, छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बस्तर से लेकर सरगुजा तक सभी 35 जिला संगठन इकाइयों के पदाधिकारियों को सुझाव पेटियां सौंपी। प्रदेशवासी व्हाट्सएप नंबर 9548656500 और मेल आईडी cgbjpmankibaat2023@gmail.com पर अपना सुझाव भेज सकेंगे।