रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में मजबूत कांग्रेस का तोड़ ढूंढ़ने में लगी हुई है। इसके लिए केन्द्रीय नेतृत्व लगातार जुगलबंदी कर रहा है। इसी कड़ी में बीते एक माह के भीतर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन बार छत्तीसगढ़ के प्रवास पर आ चुके हैं। शनिवार को भी देर शाम गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंचे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा नेताओं की हाईलेवल मीटिंग ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की कमजोर सीटों को मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार देर रात ढाई घंटे तक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेता शामिल रहे। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस दौरान अमित शाह ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान अमित शाह ने घोषणापत्र समिति व आरोप पत्र समिति के कार्यों का रिव्यू भी लिया। बताया जा रहा है कि अमित शाह ने पार्टी नेताओं को चुनाव जीतने का मंत्र बताया और कमजोर सीटों पर मजबूती के साथ काम करने का निर्देश दिया।
नए सिरे से रणनीति बनाने का निर्देश
पार्टी नेताओं से बैठक के दौरान अमित शाह ने नए सिरे से रणनीति बनाने पर जोर दिया। बताया जा रहा है कि अमित शाह ने कमजोर सीटों पर भाजपा को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी देने और लोगों को कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर करने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर भी चर्चा हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा कई नए चेहरों को सामने ला सकती है। 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व का सर्वाधिक फोकस छत्तीसगढ़ पर ही है।
हर जिले में शुरू होंगे दो सहारा सहायता केंद्र
शनिवार को पार्टी नेताओं की बैठक लेने के बाद अमित शाह ने रायपुर में ही रात्रि विश्राम किया। इसके बाद रविवार को दिल्ली रवाना होने से पहले वे कई समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने शाह की मौजूदगी में राज्य के हर जिले में दो सहारा सहायता केंद्र शुरू करने की घोषणा की है। जिन लोगों ने सहारा में निवेश किया है और जिनके पैसे फंसे हैं उन्हें उनकी राशि वापस दिलाने इन सहायता केन्द्रों में मदद मिलेगी। इसके बाद अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए। रायपुर से वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।