भिलाई। संयंत्र के लीजधारियों को रजिस्ट्री की सुविधा देने के बाद विधायक देवेन्द्र यादव व महापौर नीरज पाल ने एक नई व सराहनीय पहल की है। इसके तहत लीजधारकों को अब रजिस्ट्री के लिए पंजीयन कार्यालय में भटकना नहीं पड़ेगा। सेक्टर-5 स्थित कार्यालय में कल सुबह 11 बजे से कैम्प लगाकर रजिस्ट्री की प्रक्रिया निपटाई जाएगी। इस दौरान लीजधारकों के सारे काम मुफ्त करवाए जाएंगे।
बुधवार को बीएसपी आवासों के लीजधारकों के लिए रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू हुई तो पंजीयन कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इसके चलते मौके पर अव्यवस्था की स्थितियां निर्मित हुई। इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव व महापौर नीरज पाल भी पंजीयन कार्यालय में मौजूद थे। उन्होंने भीड़ से उत्पन्न अव्यवस्था से लीजधारकों को बचाने के लिए अभिनव पहल की। इस पहल के चलते अब हितग्राहियों को पंजीयन कार्यालय के चक्कर लगाने और दस्तावेजों के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी। सेक्टर-5 स्थित विधायक कार्यालय में गुरूवार सुबह 11 बजे से कैम्प लगाया जाएगा, जहां लीजधारकों को रजिस्ट्री करवाने में आसानी होगी। इस दौरान कार्यालय में बीएसपी प्रबंधन, निगम प्रशासन व जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
विधायक की मौजूदगी में शुरू हुई रजिस्ट्री प्रक्रिया
पहले दिन बुधवार को विधायक व महापौर की मौजूदगी में कई लोगों ने दुर्ग पहुंचकर लीज आवासों की रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया। इसके लिए कई लोग सुबह से ही पंजीयन कार्यालय पहुंच गए थे। इस दौरान पूरे समय तक विधायक व महापौर लीजधारकों से चर्चा करते रहे। महापौर नीरज पाल ने बताया कि आने-जाने समेत तमाम तरह की असुविधाओं के मद्देनजर हितग्राहियों को भिलाई में ही रजिस्ट्री सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार किया गया। इसी के तहत अब विधायक कार्यालय सेक्टर-5 में रजिस्ट्री की प्रक्रिया निपटाई जाएगी। हितग्राहियों को बीएसपी कार्यालय व पंजीयन कार्यालय के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। लोगों को जल्द व सुविधाजनक तरीके से और आसानी से रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूर्ण हो सकेगी।

एक ही बार जाना होगा पंजीयन कार्यालय
सेक्टर 5 स्थित डोमशेड में रजिस्ट्री की सारी प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। संयंत्र प्रबंधन, जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन के अफसर यहीं बैठकर प्रक्रियाएं पूर्ण करेंगे। यहां से तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद लीजधारक को सिर्फ एक बार रजिस्ट्री कार्यालय जाना होगा। वह भी इसलिए क्योंकि वहां हितग्राहियों की ऑनलाइन फोटो खींची जाती है। इसके अलावा डिजिटल हस्ताक्षर भी करवाए जाते हैं। इसी के पश्चात रजिस्ट्री की कार्रवाई पूरी होगी।
लीजधारकों ने कहा,- धन्यवाद विधायकजी!
पहले दिन काफी संख्या में लीजधारक रजिस्ट्री के लिए दुर्ग पहुंचे। इसके चलते निर्मित हुई अव्यवस्था से लोगों में कुछ नाराजगी भी दिखी। इसी को भांपकर विधायक देवेन्द्र यादव ने अपने सेक्टर-5 स्थित कार्यालय में तमाम प्रक्रियाएं पूर्ण करवाने का फैसला किया। इससे लीजधारकों को आसानी होगी और यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा। विधायक की इस सराहनीय पहल का लीजधारकों ने हृदय से स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।