कर्नाटक। टमाटर की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों के बीच खेत से टमाटर चोरी का मामला सामने आया है। घटना कर्नाटक के हासन जिले के गोनी सोमनहल्ली गांव की है। 4 जुलाई की इस घटना के बाद महिला किसान ने आरोप लगाया है कि उसके खेत से से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। जबकि वह टमाटर की फसल मंडी में बेचने की तैयारी कर रही थी।
बता दें देश में टमाटर कीमतें 100-150 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। आम लोग टमाटर की कीमतों से परेशान है। टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक के हासन जिले में चोरों ने एक किसान के खेत से लाखों रुपए के टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया है। खेत से टमाटर चोरी का संभवत: यह देश का पहला मामला है। यह खेत एक महिला धरानी का है जिसका कहना है कि उसने दो एकड़ जमीन पर टमाटर की फसल उगाई थी। टमाटर की फसल काटकर वो उसे बेंगलुरु के बाजार में बेचने की योजना बना रही थीं। इससे पहले चोरों ने टमाटरों पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस से अपनी शिकायत में धरानी ने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि कर्ज लेकर टमाटर की फसल लगाई थी। इस बार फसल भी अच्छी हुई थी जिसे बेचने की तैयारी कर रही थी। इस बीच चोरों ने खेत से ही टमाटर गायब कर दिया। महिला का कहना है कि चोरों ने टमाटर की 50-60 बोरियां लेने के अलावा हमारी बाकी खड़ी फसल भी नष्ट कर दी। महिला किसान ने इस मामले में सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।
