कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पाली-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर एसईसीएल के सरायपाली परियोजना की बुड़बुड़ खदान गेट के सामने देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकलवाया। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है। पाली-बिलासपुर मुख्य मार्ग दोनों ट्रकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर वाहन में फंसे दोनों चालकों को बाहर निकाला, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। चालकों की पहचान मृतक रैनपुरपुर खुर्द दीपका निवासी अरुण मरावी और भांठा निवासी बंसीलाल धनवरा के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया था। रविवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को उनके परिजनो को सौंपा जाएगा।