बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लव मैरीज के दो साल बाद ससुराल पहुंची महिला डॉक्टर से बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। महिला डॉक्टर से उसके आरक्षक पति सहित सास-ससुर सहित अन्य लोगों ने मारपीट की है। यहीं नहीं डॉक्टर के ड्रायवर को भी बंधक बना लिया गया। किसी तरह महिला डॉक्टर इनसे बचकर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में ससुराल पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर के वाड्रफानगर में पदस्थ महिला डॉक्टर संजना ने 2021 में जिले में ही पदस्थ सूरजपुर के बसदेई निवासी कांस्टेबल अविनाश वैष्णव से कोर्ट मैरिज की थी। कोविड काल में एक साथ ड्यूटी के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी। शादी के बाद आरक्षक अविनाश ने संजना को कह दिया कि उनकी शादी से परिवार वाले नहीं मान रहे है। इस बीच 21 जून को डॉ. संजना को पता चला कि उसका पति अविनाश वैष्णव अपने घर बसदेई गया है।
इसके बाद डॉ संजना भी अपने ड्राइवर के साथ अपने पति के घर पहुंची और उनके घर पर अपनी शादी की बात बताई। यह सुनना था कि उसके ससुराल वाले इतने नाराज हुए कि महिला डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है इस दौरान महिला डॉक्टर को कार से निकालकर घसीटते हुए पीटा गया। महिला डॉक्टर किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर बसदेई पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। बसदेई पुलिस ने जांच के बाद आरक्षक अविनाश वैष्णव, वीरेंद्र वैष्णव, मोहन वैष्णव, सुनील वैष्णव, लीला वैष्णव, निशा वैष्णव, डाली वैष्णव, रवि वैष्णव सहित नौ लोगों के खिलाफ धारा 147, 294, 323, 342, 427, 506 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। चौकी प्रभारी बृजेश यादव ने बताया कि महिला की डॉक्टर की शिकायत के बाद अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है एवं जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
