गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शनिवार को हादसे में लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई। दरअसल बारिश के कारण बिजली गुल हो गई थी जिसके कारण इलेक्ट्रीशियन 11 केवी लाइन का फाल्ट सुधारने चढ़ा था। इस बीच अचानक बिजली सप्लाई चालू हो गई और लाइनमेन वहीं पोल पर ही करंट से चिपक गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार देवभोग थाना क्षेत्र के मूचबहाल में शुक्रवार को तेज बारिश के कारण क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो गई थी। शिकायत मिलने के बाद मैकेनिक गजेंद्र मांझी फॉल्ट सुधारने पहुंचा। दरअसल 11 केवी लाइन के इंस्यूलेटर का फ्यूज खराब हो गया था इसके ही बनाने के लिए वो इलेक्ट्रीशियन परमिट लेकर 11 केवी लाइन के पोल पर चढ़ा। इलेक्ट्रीशियन अपना काम कर ही रहा था कि तभी बिजली सप्लाई शुरू हो गई।
बिजली सप्लाई शुरू होने से इलेक्ट्रीशियन को तेज करंट लगा और पोल पर वह चिपक गया। तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसका शव पोल पर लटका रहा। जैसे ही घटना की जानकारी बिजली विभाग को मिली बिजली सप्लाई बंद की गई। मौके पर पुलिस व बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। आनन फानन में उसके शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि मृतक गजेन्द्र मुंडा आउटसोर्स पर काम कर रहा था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि परमिट लेकर काम करने के बाद भी बिना काम पूरा हुए सप्लाई कैसे चालू हुई। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
