बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अमरकंटक पहुंचे जहां उन्होंने नर्मदा नदी के उद्गम स्थल पर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां नर्मदा कुंड परिसर स्थित 11 रुद्र महादेव का रुद्राभिषेक भी किया। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे हर वर्ष अमरकंटक मां नर्मदा के दर्शन करने आते हैं। इस बार भी छत्तीसगढ़ की खुशहाली और प्रदेश में अच्छी की कामना के साथ अमरकंटक मां के दरबार पहुंचे।
इस मौके पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। फिल्म आदिपुरुष को लेकर उन्होंने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष के माध्यम से भाजपा भगवान श्रीराम और श्री हनुमान की जो छवि जनता के मन में है, उसे बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर रही है। यदि ऐसा नहीं होता तो फिल्म में जिस तरह भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया है। उसका खंडन भाजपा की ओर से किया गया होता।
सीएम बघेल ने यह भी कहा कि भाजपा को ना तो श्रीराम से मतलब है, ना तो हनुमान से। उन्हें सिर्फ अपने व्यवसाय और वोट से मतलब है। छत्तीसगढ़ में आदिपुरुष को राज्य सरकार की ओर से बैन किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह क्यों बैन करेंगे? फिल्म को यदि रोकना ही था तो भाजपा सरकार को रोकना था जो केंद्र में बैठी है। आखिर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का काम क्या है? सेंसर बोर्ड उनके हाथ में है। इसके बाद भी फिल्म रिलीज हो गई। इसकी तो जांच होनी चाहिए।
