भिलाई। वैशाली नगर थान क्षेत्र में डायल 112 की टीम पर हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार हो गया है। बदमाश रामनगर कब्रिस्तान के पास एक युवक को मारने के लिए तलवार लहरा था। डायल 112 की टीम पहुंची तो उस पर भी हमला कर दिया। बदमाश ने आरक्षक विजय नाग को मारने का प्रयास किया। विजय नाग किसी तरह से बचा था। इसके बाद बदमाश भाग गया। काफी चखाने के बाद आरोपी सेक्टर 4 से पकड़ाया।
बता दें मंगलवार को आरक्षक विजय नाग डयुटी डायल 112 में लगी थी। इनके साथ डायल 112 वाहन में चालक अमन साहू मौजूद था। पेट्रोलिंग के दौरान राम नगर में मुस्लिम कब्रिस्तान के पास काफी भीड थी। यहां एक व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लिये लहरा रहा था जिसे आरक्षक विजय नाग द्वारा बुलाकर पूछने पर अपना नाम थानू यादव केम्प 1 का रहने वाला बताया। आरक्षक विजय नाग गाड़ी से उतरकर उसे समझाने की कोशिश कर रहा था की आरोपी आक्रोशित होकर तलवार से आरक्षक विजय नाग के उपर जानलेवा हमला कर दिया।
आरक्षक विजय नाग अपनी जान बचाने के लिये गाडी के अंदर चला गया तो तलवार गाडी के कांच पर लगा जिससे कांच टूट गया। उसके बाद आरोपी दोबारा प्रार्थी के उपर तलवार से हमला किया तो आरक्षक विजय नाग डंडे से रोककर अपने आप को बड़ी मुश्किल से बचाया। कांच टुटने से चालक अमन साहू के दाये आंख के नीचे व नाक के पास चोट आई। इसके बाद बदमाश फरार हो गया। इस मामले में आरक्षक की शिकायत पर धारा 307, 186, 353, 332, के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। इसके बाद आरोपी थानू यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसके पास तलवार भी जब्त की गई।
