रायपुर। राजधानी रायपुर के WRS कॉलोनी की झाड़ियों में लगी आग ने यहां आसपास रहने वाले लोगों में सनसनी फैला दी है। आग इतनी तेजी से फैलने लगी की आसपास के मकानों को खतरा हो गया। आनन फानन में लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
WRS कॉलोनी के जिस हिस्से में झाड़ियों में आग लगी वहां पर रेलवे का लोको शेड यार्ड है जहां ट्रेन के इंजन पहुंचते हैं। कई ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम भी यहां होता है। आग फैलने से शेड के अंदर आग के पहुंचने का खतरा था। झाड़ियों में लगी आग ने एक बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल विभाग की 2 गाड़ियों की मदद से इस आग को बुझाया गया। समय पर काबू पाने के कारण आग से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है।