रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सोमवार की सुबह यात्री बस रेलवे पुल से टकरा गई। हादसे के बाद बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुल से टकराने के बाद बस में सवार दो यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए। वहीं हादसे में बस में सवार लगभग 24 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बस चालक ड्राइविंग के दौरान मोबाइल पर बात कर रहा था जो हादसे का कारण बना।
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ से लैलूंगा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तेज रफ्तार बस में घरघोड़ा दर्री डिपो के रेलवे पुल की रेलिंग से जा टकराई। टक्कर के बाद दो यात्री नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे। वहीं कई लोग बस में घायल हुए हैं। इनमें कुछ बुरी तरह से घायल हुए। बस सवार सुनीता राठिया, नरेश राठिया, राधा भाई, राधिका, हिरमंति को केजीएच रायगढ़ भेजा गया। बस में सवार लोगों ने बताया कि चालक मोबाइल पर बात करते हुए ड्राइव कर रहा था। पुलिया से बस के टकराते ही वह बस से उतरा और भाग निकला।




