कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार को एसएसबी के जवान की रायफल से चली गोली उसी जवान के कंधे पर लग गई। गोली लगने से जवान घायल हो गया और उसे जिला स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। एसएसबी का जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में तैनात था। यह हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार तुमापाल थाना ताड़ोकी से एसएसबी 33वीं बटालियन के जवान सोमवार को नक्सल संवेदनशील क्षेत्र में रेलवे ट्रैक सुरक्षा के लिए निकले थे। रावघाट परियोजना के तहत सुरक्षा में यह सभी तैनात हैं। सोमवार सुबह लगभग 11 बजे खाना खाने के दौरान एसएसबी के जवान इंद्रजीत यादव नेअपनी इंसास रायफल से मिस फायर कर दिया। गलती से चली गोली इंद्रजीत के कंधे में घुस गई। जवान बुरी तरह चीखा और उसके बाद साथी जवान उसे अस्पताल लेकर गए। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।




