कांकेर Kanker. दो माह पूर्व कांकेर जिले के ग्राम कोहकाटोला गांव में जन्मदिन के दूसरे दिन इमली के पेड़ पर मिली कॉलेज छात्र की लाश का मामला पुलिस ने सुलझा दिया है। दरअसल कॉलेज छात्र ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक छात्र हत्या के मुख्य आरोपी की बेटी से मिलता था और इससे वह नाराज था जिसके कारण उसने यह पूरा प्लान बनाया।
बता दें बता दें कि 11 अप्रैल को उमेंद्र कुंजाम की लाश कोहकाटोला गांव इमली के पेड़ पर फांसी से लटकी मिली थी। मृतक कॉलेज का छात्र था और फंदे पर उसी की शर्ट से उसकी लाश टंगी थी। इस पूरे मामले का खास पहलू यह रहा कि परिजनों को गांव से बहिस्कृत करने की धमकी देकर पुलिस थाने तक मामला पहुंचने नहीं दिया गया। पेड़ पर टंगी लाश की फोटो नरहर पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने जब इस मामले में मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि ग्राम पटेल रामानंद कोडोपी की बेटी और उमेंद्र कुंजाम के बीच दोस्ती थी। दोनों काफी मिला करते थे और अक्सर साथ देखे जाते थे। यह बाद ग्राम पटेल को रास नहीं आई और उसने छात्र को कई बार धमकाया कि वह उसकी बेटी से न मिले। इसके बाद भी उमेन्द्र उसकी बेटी से मिलता था। संभवत: दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इसबीच रामानंद कोडोपी ने 10 अप्रैल की रात को उमेन्द्र को मिलने के लिए बुलाया। ग्राम कोहकाटोला से चरमट्टी जाने वाले मार्ग पर पुलिया के पास उसने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए बड़ी ही चालाकी से उसके शव को उसी के शर्ट के सहारे इमली के पेड़ पर लटका दिया। इस काम ने उसने अपने चार दोस्तों को साथ लिया। दूसरे दिन पेड़ पर शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रामानंद कोडोपी सहित पुरुषोत्तम कोडोपी, रामलाल कांगे, सिदेराम नेताम और सुखीराम कोडोपी को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया गया है।




